आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को सबक सिखाने की ठानी

आजमगढ़ : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एसोसिएशन का दो दिवसीय धरना मंगलवार को रिक्शा स्टैंड पर जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने 17 सूत्री मांगों को लेकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:44 AM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को सबक सिखाने की ठानी
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को सबक सिखाने की ठानी

आजमगढ़ : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एसोसिएशन का दो दिवसीय धरना मंगलवार को रिक्शा स्टैंड पर जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की आवाज को अपने हठवादिता के जरिये दबाना चाहती है। गत सात जून को सीएम योगी ने मानदेय दोगुना करने का आश्वासन दिए थे, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। महामंत्री कंचन यादव ने कहा कि जिस तरह से सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ वादाखिलाफी कर रही है उसी तरह आगामी चुनाव में हम उसे सबक सिखाएंगे। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष सीमा यादव एवं संचालन महामंत्री कंचन ने किया। इस अवसर पर सरोज पाल, कुसुम राय, सुनीता राय, आशा व सरस्वती सहित आदि थे।

chat bot
आपका साथी