अग्रसेन लीला देख भाव विभोर हुए दर्शक

आजमगढ़ अग्रसेन महाराज की जयंती समारोह पर रविवार की देर शाम अग्रवाल युवा समाज द्वारा महाराज अग्रसेन के जीवनवृत्त पर आधारित अग्रसेन लीला का आयोजन अग्रसेन महिला महाविद्यालय में किया गया है। निर्देशन ख्यातिलब्ध कलाकार मुरादाबाद के डा. पंकज दर्पण ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीचंद्र जैन सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 07:53 PM (IST)
अग्रसेन लीला देख भाव विभोर हुए दर्शक
अग्रसेन लीला देख भाव विभोर हुए दर्शक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: अग्रसेन महाराज की जयंती समारोह पर रविवार की देर शाम अग्रवाल युवा समाज द्वारा महाराज अग्रसेन के जीवनवृत्त पर आधारित 'अग्रसेन लीला' का आयोजन अग्रसेन महिला महाविद्यालय में किया गया। निर्देशन ख्यातिलब्ध कलाकार मुरादाबाद के डा. पंकज दर्पण ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीचंद्र जैन सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

लीला प्रारंभ होने से पूर्व श्री अग्रसेन महिला मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन चित्र सज्जा, कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन मीरा अग्रवाल ,बिदु अग्रवाल, निशा अग्रवाल ,लता अग्रवाल, रुचि अग्रवाल के संयोजन में किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में लगा रहा। पशु बलि का विरोध किया और सर्व समाज को साथ लेकर चलते रहे। आज उनके वंशज भी इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, ज्वाला प्रसाद, अनिल, श्याम अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल ,किशनचंद ,अरविद अग्रवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी