तीस घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी (मोहब्बतपुर) बाजार में सोमवार को ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में शामिल बदमाश तीस घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर रहे। पुलिस की गठित टीम ने बदमाशों तलाश में आधा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:09 AM (IST)
तीस घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर
तीस घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर

जासं, अमिलो (आजमगढ़) : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी (मोहब्बतपुर) बाजार में सोमवार को ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में शामिल बदमाश 30 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर रहे। पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की। शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जमुड़ी (मोहब्बतपुर) बाजार में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर सोमवार की दोपहर को धावा बोलकर पांच बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट कर भाग गए थे। केंद्र के संचालक मिथिलेश कुमार दूबे ग्राम बसगीत थाना जहानागंज निवासी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। एसपी ने फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की हैं। पुलिस टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन बदमाश दूसरे दिन भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके। शक के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मुबारकपुर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि बदमाश घटना करके गांव के रास्ते से ही भागे हैं। आशंका हैं कि रेकी के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी