प्रशासन ने बैठक कर बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता लालगंज (आजमगढ़) तहसील प्रशासन ने मीटिग कर पूर्णमासी मेला एवं बारावफात प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:35 PM (IST)
प्रशासन ने बैठक कर बनाई रणनीति
प्रशासन ने बैठक कर बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़) : तहसील प्रशासन ने मीटिग कर पूर्णमासी मेला एवं बारावफात पर्व पर सुरक्षा के लिए रणनीति बनाई। दोनों ही आयोजनों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। दोनों ही आयोजन अमन के बीच संपन्न हो इसके लिए शांति कमेटी की बैठक में संभ्रांत लोगों को बुलाया गया था।

उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने यहां के लोग अमन पसंद हैं। लेकिन उसके बावजूद मीटिग बुलाने का आशय आपकी उम्मीदों को जानना है। लालगंज क्षेत्र में 31 अक्टूवर व एक नवंबर तक दुर्गा पूजा का विशेष आयोजन होता है। दुर्गा प्रतिमाओं की कमेटी के अध्यक्ष व व्यवस्थापकों ने सफाई, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, सुरक्षा के मसले पर चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि छोटा पंडाल व मां दुर्गा की छोटी मूर्ति लगाकर शांति पूर्वक पूजा पाठ करें। ऐसा करके हम कोरोना महामारी को भी हरा पाएंगे। क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी ने कहा कि सांस्कृतिक पंडाल, बड़ी होर्डिंग्स व सड़क पर किसी दशा में मूर्ति न रखी जाए। यह कोशिश करें कि भीड़भाड़ कम से कम हो, जिससे कोविड-19 के नियमों का पालन हो सके। बारावफात पर्व पर भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने का अधिकारियों ने भरोसा दिया। कोतवाल देवगांव संजय कुमार सिंह , दारोगा अनिल कुमार सिंह, रजनीकांत त्रिपाठी, सभासद कृष्णकुमार मोदनवाल, जितेंद्र चौरसिया, गौरव कुमार रघुवंशी, शिवसागर बरनवाल, अरविद कन्नौजिया, मोहम्मद राशिद, मुन्नू, चंद्रमणि यादव, दिनेश गुप्ता, इस्लाम अहमद, धर्मेंद्र सिंह, अफजल, शहादुर सोनकर सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी