लखपति बनने को जेल में बनाई थी एटीएम तोड़ने की योजना

मुबारकपुर कस्बा के अशरफिया यूनिवर्सिटी के पास लगे एटीएम मशीन को तोड़कर रुपये चोरी करने की योजना पकड़े गए चोर ने जेल के अंदर ही रहकर बनायी थी। जेल से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 08:05 PM (IST)
लखपति बनने को जेल में बनाई थी एटीएम तोड़ने की योजना
लखपति बनने को जेल में बनाई थी एटीएम तोड़ने की योजना

फोटो- 8 सी

जासं, मुबारकपुर (आजमगढ़) : मुबारकपुर कस्बा के अशरफिया यूनिवर्सिटी के पास लगे एटीएम सेंटर से पकड़े गए बदमाश ने जेल में निरुद्ध रहने के दौरान योजना बनाई थी। जेल से छूटा तो योजना को अंजाम देने के दौरान सोमवार की देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद बुधवार को उसका चालान कर दिया। एसपी घटना स्थल का निरीक्षण करने भी पहुंचे थे।

एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश चोर गोलू उर्फ गोपाल विश्वकर्मा ग्राम आसेपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जिला मऊ का निवासी है। वह चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है। जेल में ही उसे अन्य बदमाशों ने एटीएम से रुपये चोरी करने का सुझाव दिया। बताए कि वह रातों रात लखपति बन सकता है। जेल के अंदर ही उसने एटीएम को निशाना बनाने की योजना बनाई। सलाखों से बाहर आया तो मुबारकपुर अशरफिया यूनिवर्सिटी के पास स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम पर किसी गार्ड के तैनाती न होने की उसे जानकारी मिली। एक सप्ताह पूर्व उसने एटीएम सेंटर पहुंच रेक करके सुरक्षा ब्यवस्था की जानकारी ली। घटना को अंजाम देने के लिए सोमवार की रात को साइकिल से हथौड़ी, छीनी आदि लेकर मुबारकपुर आया तो मौका पाकर वह एटीएम केबिन में घुस गया। शटर अंदर से शटर बंद कर मशीन को तोड़ने लगा। उसे नए टेक्नोलाजी के बारे में जानकारी नहीं थी। एटीएम मशीन तोड़ते ही मुंबई में बैठे सेंट्रल बैंक के सर्विलांस टीम को भनक लग गयी। सर्विलांस टीम ने मुबारकपुर थाने को सूचना दी तो पुलिस तत्काल अलर्ट हो गयी और एटीएम चोर को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी