संस्कार देना नैतिक जिम्मेदारी

By Edited By: Publish:Sun, 08 Apr 2012 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2012 12:16 AM (IST)
संस्कार देना नैतिक जिम्मेदारी

बिलरियागंज (आजमगढ़): महर्षि दयानंद आरडी शिक्षण संस्थान का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि बाल विकास पुष्टाहार व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री वसीम अहमद ने इस मौके पर कहा कि परिवार बच्चों की प्रथम पाठशाला है। इसलिए मां-बाप की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। उन्होंने संस्थान में आयोजित प्रतिभा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले आकाश यादव को साइकिल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. हरिराम यादव, शर्मानंद पांडेय, अनीस अहमद, राजेश पासवान, कन्हैया सिंह, नरसिंह सिंह, सोफियान, नसीम आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी