6905 ने दी परीक्षा,1130 रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शासन के निर्देशानुसार 'सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018' रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 11:10 PM (IST)
6905 ने दी परीक्षा,1130 रहे अनुपस्थित
6905 ने दी परीक्षा,1130 रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शासन के निर्देशानुसार 'सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018' रविवार को जनपद के 17 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हो गई। इसमें कुल 1130 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर एक बजे तक चली। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक को परीक्षा केंद्रवार तैनात की गई थी।

परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू होनी थी, ऐसे में नौ बजे तक परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। पौने दस बजे तक सभी परीक्षार्थी अपने कक्ष में पहुंच गए। सभी को कापियां दी गई और सतर्कता के बीच परीक्षा हो गई। परीक्षा में कुल 8035 छात्रों को शामिल होना था लेकिन 1130 छात्रों के अनुपस्थित रहने की वजह से 6905 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, छह सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी। इसके अतिरिक्त 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की ड्यूटी आरक्षित रूप में लगाई गई थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगा रहा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने में एसपी सीटी सुभाष गंगवार, सीडीओ अनिल कुमार उपाध्याय, एडीएम वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, एडीएम प्रशासन नरेंद्र ¨सह, सीआरओ, डीआईओएस डा. वीके शर्मा, सभी एसडीएम, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक तैनात थे। परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी