600 से कम मतदाता वाले 353 मतदेय स्थल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 10:37 PM (IST)
600 से कम मतदाता वाले 353 मतदेय स्थल
600 से कम मतदाता वाले 353 मतदेय स्थल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार संभाजन, सत्यापन एवं निर्वाचक नामावली का गहन प्रकृति का विशेष पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन मतदेय स्थलों पर 600 से कम मतदाता हैं। उन्हें आयोग के निर्देश के क्रम में समीपस्थ मतदेय स्थलों पर समायोजित किया जाना है। जनपद में 600 से कम मतदाता वाले 353 मतदेय स्थल थे, जिसमें से 86 मतदेय स्थलों में उसी केंद्र के अन्य मतदेय स्थल के मतदाता सम्मिलित कर दिए गए हैं। इससे उक्त मतदेय स्थलों पर 600 से अधिक मतदाता हो गए हैं और 10 मतदेय स्थलों को आयोग के निर्देश के क्रम में मर्ज कर दिया गया है। इसी के साथ आगामी निर्वाचनों में वीवी पैट की अनिवार्यता के कारण प्रत्येक मतदेय स्थलों पर 1200-1300 की रेंज में मतदाता रखे जाने के निर्देश के क्रम में मतदेय स्थलों के संभाजन प्रक्रिया के अंतर्गत कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों में समायोजित किए गए। 293 मतदेय स्थल नए बनाए गए हैं। इस प्रकार 283 मतदेय स्थलों की वृद्धि हुई है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि उपलब्ध कराई गई मतदेय स्थल की सूची का गहन परीक्षण कर लें। यदि कहीं कोई सुझाव व आपत्ति सम्भावित हो तो 27 जून तक संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें जिससे उसकी जांच कराकर निस्तारण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी