जिले के 30 हजार किसान पीएम सम्मान निधि से वंचित

कसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री किसान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 05:30 PM (IST)
जिले के 30 हजार किसान पीएम सम्मान निधि से वंचित
जिले के 30 हजार किसान पीएम सम्मान निधि से वंचित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: किसानों के कल्याण के लिए संचालित अति महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से जिले के 30 हजार किसान वंचित हैं। आधार नंबर गलत होने और मान मिसमैच होने से योजना के लाभ से वंचित किसानों को सरकार ने एक और मौका दिया है। लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए समस्त विकास खंडों के राजकीय कृषि बीज भंडार पर एक फरवरी से तीन फरवरी तक पीएम किसान समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसका संचालन ब्लाक स्तर पर स्थित राजकीय बीज भंडार के प्रभारी करेंगे।

प्रभारी उप कृषि निदेशक डा. उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत अब तक जिले के सात लाख, 143 किसानों को लाभांवित जा चुका है। इन किसानों के खातों में सातवीं किस्त तक की धनराशि भेजी जा चुकी है। बताया कि समाधान योजना का मुख्य उद्देश्य इनवैलिड (गलत) आधार और आधार के अनुसार नाम को सही कराया जाना है। इसके अतिरिक्त कृषि संबंधी अन्य समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। सफल एवं प्रभावी संचालन के लिए डीएम ने समस्त बीडीओ को उनके विकास खंड के लिए पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया है। कहाकि समाधान दिवस के दिन किसान वांछित अभिलेख कृषि एवं राजस्व विभाग के तैनात कार्मिकों को उपलब्ध कराते हुए मौके पर अपना त्रुटिपूर्ण डाटा सुधार करा लें, जिससे योजना की आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकें।

chat bot
आपका साथी