प्रशिक्षण के लिए पारंगत किए गए 250 मास्टर ट्रेनर

आजमगढ़ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नेहरूहाल के सभागार में 250 मास्टर ट्रेनरों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम एवं वीवी पैट के संचालन व अन्य महत्वपूर्ण बिदुओं की तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षत मास्टर ट्रेनर आठ अप्रैल से 12 अप्रैल तक डीएवी इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 07:05 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 07:05 PM (IST)
प्रशिक्षण के लिए पारंगत किए गए 250 मास्टर ट्रेनर
प्रशिक्षण के लिए पारंगत किए गए 250 मास्टर ट्रेनर

जासं, आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नेहरूहाल के सभागार में 250 मास्टर ट्रेनरों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ईवीएम एवं वीवी पैट के संचालन व अन्य महत्वपूर्ण बिदुओं की तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षत मास्टर ट्रेनर आठ से 12 अप्रैल तक डीएवी इंटर कालेज में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से लें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, डीआइओएस डा. वीके शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा. जितेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त मास्टर ट्रेनर थे।

chat bot
आपका साथी