राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जिले के 24 प्रतिभाएं

सगड़ी (आजमगढ़) लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं में पारंगत जनपद के 25 प्रतिभावानों को आमंत्रित किया गया जिसमें एक महिला किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सकीं। बुलाए गए लोगों में आजमगढ़ महोत्सव के क्रिएटिव डायरेक्टर रहे सुजीत अस्थाना भी शामिल हैं। 16 जनवरी को समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विजई प्रतिभागियों को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 07:38 PM (IST)
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जिले के 24 प्रतिभाएं
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जिले के 24 प्रतिभाएं

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़) : लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं में पारंगत जनपद के 25 प्रतिभावानों को आमंत्रित किया गया, जिसमें एक महिला किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सकीं। बुलाए गए लोगों में आजमगढ़ महोत्सव के क्रिएटिव डायरेक्टर रहे सुजीत अस्थाना भी शामिल हैं। 16 जनवरी को समापन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विजई प्रतिभागियों को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगे।

इसमें बेलहाडीह निवासी आरिफ अहमद पुत्र पतिराम अहमद, नरोत्तमपुर महाराजगंज की श्रेया मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा, बनकटा बाजार गोसाई के देवेंद्र प्रताप यादव पुत्र लालचंद, रायपुर मेंहनगर के बिकानु मौर्य पुत्र जंगी, बीबीपुर के रिकू चौहान पुत्र राम सूरत चौहान, कोहडौरा के उमेश विश्वकर्मा पुत्र अच्छे लाल विश्वकर्मा, गुम कोठी माहुल के अविनाश पांडेय पुत्र राजनाथ पांडेय, नरोत्तमपुर महाराजगंज के आशीष कुमार मिश्र पुत्र शिव शंकर मिश्र, गत्वा बीबीपुर के हिमांशु दुबे पुत्र अशोक दुबे, जाफरपुर के इप्सित पांडेय पुत्र अरुण पांडेय, हरिओम नगर के साक्षी पुत्री माता प्रसाद, इकौना के मगन पांडेय प्रदीप पांडेय, अभिषेक राय पुत्र आनंद नारायण राय, कप्तानगंज के अंगद कश्यप पुत्र राजाराम, अमारी के अमरजीत विश्वकर्मा पुत्र हरिराम, सठियांव के विनय राय पुत्र शेषनाथ राय, छुंदा की रूबी चौरसिया पुत्री राजेंद्र चौरसिया, अंजान शहीद के सरनीन अकमल पुत्री अकमल खान, शिवपुर की आकांक्षा सिंह पुत्री अरुण सिंह, तरफकाजी के सुजीत अस्थाना पुत्र कृष्ण भूषण, सैदपुर महाराजगंज के सुरेंद्र पुत्र लच्छन, हरिहरपुर के आदर्श पुत्र कमलेश मिश्र, कमलेश चंद्र मिश्र पुत्र अशोक मिश्र, प्रवीण कुमार मिश्रा पुत्र दयाराम मिश्र शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी