सीबीएसई परीक्षा में 2393 परीक्षार्थी होंगे शामिल

आजमगढ़ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं व 12वीं परीक्षा की तैयारी जनपद में पूरी हो गई है। गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षा में हाईस्कूल के 2393 परीक्षार्थी दस केंद्रों पर सुबह 10 बजे से परीक्षा देने पहुंचेंगे। केंद्रों पर निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का भी काम पूर्ण हो गया है। इस वर्ष कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:47 PM (IST)
सीबीएसई परीक्षा में 2393 परीक्षार्थी होंगे शामिल
सीबीएसई परीक्षा में 2393 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जासं, आजमगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं व 12वीं परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। जिले में गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षा में हाईस्कूल के 2393 परीक्षार्थी दस केंद्रों पर सुबह 10 बजे से परीक्षा देने पहुंचेंगे। केंद्रों पर निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने का भी काम पूर्ण हो गया है। इस वर्ष कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं।

यूं तो सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से ही शुरू है। जिले में इसकी शुरुआत गुरुवार 20 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल के 2393 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा आज दस केंद्रों पर होगी। जिसमें चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेलइसा 960, आनंद मेमोरियल स्कूल 55, सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल 4, न्यू कैंब्रिज सेकेंडरी स्कूल 131, ईशान पब्लिक स्कूल 296, नूरजहां 9, आजमगढ़ पब्लिक स्कूल 146, सेंट जेवियर्स स्कूल गोपालपुर 355, सेंट जेवियर्स स्कूल मार्टीनगंज 109 व केंद्रीय विद्यालय हीरापट्टी में 328 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सीबीएसई की परीक्षा आज से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी लेकिन परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले यानी सुबह 10 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है। ठीक 10 बजे परीक्षा केंद्रों का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। 10.15 पर परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र मिलेगा और 10.30 पर उत्तर पुस्तिका में लिखने की अनुमति मिलेगी।

----------

इन बातों का रखें ध्यान - एग्जाम सेंटर में सुबह 9.45 बजे पहुंचना होगा, क्योंकि 10 बजे गेट बंद हो जाएगा। - स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफार्म पहनना जरूरी है। - ओएमआर सीट पर किसी तरह का रंग या व्हाइटनर न लगाएं। - एग्जाम सेंटर में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा, परीक्षा शुरू होने पर 15 मिनट का समय पेपर पढने के लिए दिया जाएगा। - परीक्षार्थी केवल ब्लू-ब्लैक, रायल ब्लू इंक, बॉल प्वाइंट या जेल पेन का ही केवल परीक्षा में प्रयोग करना है। - सहायक परीक्षा अधीक्षक के अनुमति के बिना किसी भी परीक्षार्थी को अपनी निर्धारित सीट, परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। - उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र को भली भांति जांच करें कि उनका कोई पेज कटा या फटा न हो और सही संख्या में हो। - परीक्षा समाप्त होने पर उत्तर पुस्तिका को बिना सहायक परीक्षा अधीक्षक को दिए किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी हॉल न छोड़े। - उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों के दोनों तरफ उत्तर अनिवार्य रूप से लिखे। किसी भी पेज को फाड़कर निकालना या किसी प्रकार का रिमार्क कॉपी में न लिखे।

chat bot
आपका साथी