203 पात्र लाभार्थियों का बनाया गया पेंशन

आजमगढ़ : जिले में विधानसभा वार 21 जनवरी से लेकर 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:29 PM (IST)
203 पात्र लाभार्थियों का बनाया गया पेंशन
203 पात्र लाभार्थियों का बनाया गया पेंशन

जासं, आजमगढ़ : जिले में विधानसभा वार 21 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक कैंप लगाकर पेंशन के फार्म भरवाए जा रहे हैं। इसके तहत मंगलवार को सगड़ी व गोपालपुर विधानसभा में कैंप लगाकर कुल 203 पात्र लाभार्थियों का पेंशन बनाया गया। सगड़ी विधानसभा में कुल 144 लाभार्थियों के पेंशन बनाए गए जिनमें वृद्धावस्था पेंशन 93, विधवा पेंशन 38 एवं दिव्यांगजन के 13 आवेदन लिए गए। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 59 पात्र लाभार्थियों का आवेदन लिया गया। जिसमें वृद्धावस्था पात्र लाभार्थियों के 38, विधवा के 20 एवं दिव्यांगजन के एक आवेदन लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि गत सोमवार को सदर व मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 160 पात्र लाभार्थियों का ऑफलाइन आवेदन किया गया था। इसी प्रकार मंगलवार को भी सगड़ी व गोपालपुर विधान सभा में कुल 203 पात्र लाभार्थियों का ऑफलाइन आवेदन हुआ है। चार विधानसभाओं में मिलाकर कुल 363 पात्र लाभार्थियों का आवेदन लिया गया है। अभी अन्य विधानसभाओं में कैंप लगाकर वंचित पात्र लाभार्थियों के पेंशन बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी