सफाई के अभाव में गांव की बजबजा रही नालियां

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़) : स्थानीय विकास खंड के शाहमर्दापुर गांव में लोगों के घरों के पानी न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 01:01 AM (IST)
सफाई के अभाव में गांव
की बजबजा रही नालियां
सफाई के अभाव में गांव की बजबजा रही नालियां

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़) : स्थानीय विकास खंड के शाहमर्दापुर गांव में लोगों के घरों के पानी निकासी के लिए बनी नालियां सफाई के अभाव में बजबजा रही हैं। चकमार्ग के किनारे बनी ये नालियां पूर्ण रूप से गंदगी से पट गई है। इसके चलते पानी घरों में रूक जाता है और चकमार्ग पर बहता रहता है। इससे ग्रामवासियों को चकमार्ग पर चलना दूभर हो गया है। नालियों में महीनों से जलजमाव होने से निकलने वाली दुर्गंध से गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

गांव में सफाई कर्मी न होने से जगह-जगह कूड़ों का अंबार लगा हुआ है। वहीं नालियों में गंदे जलजमाव के चलते पानी में कीड़े मकोड़े और मच्छर पैदा हो रहे हैं। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। सफाई अभियान मोदी के भारत स्वच्छता मिशन को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। पंचायत विभाग में तैनात अधिकारी व कर्मचारी से शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं की गई है। इसके चलते गांव में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इससे विभाग पूर्ण रूप से उदासीन बना हुआ है। विभागीय मनमानी के चलते किसी गांव में तीन-तीन सफाई कर्मी नियुक्त हैं तो किसी गांव में एक भी नहीं। इससे गांव के लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है। गांव के दीपक, राहुल, मिट्ठू आदि ने ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सफाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी