सात प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : विभिन्न कारणों से रिक्त हुए सदस्य जिला पंचायत के एक क्षेत्र पंचायत सदस्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 01:01 AM (IST)
सात प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन पत्र
सात प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन पत्र

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : विभिन्न कारणों से रिक्त हुए सदस्य जिला पंचायत के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के छह , ग्राम प्रधान के चार, और ग्राम पंचायत सदस्य के 159 रिक्त पदों के सापेक्ष 63 प्रत्याशियों नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन वापसी के दिन शनिवार को अजमतगढ़ ब्लाक के छपरा सुल्तानपुर से दो प्रत्याशियों में साधना पत्नी अजय के नामांकन पत्र वापस लिए जाने से किरन पत्नी अशोक निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गईं। जबकि एक-एक सीट पर एक-एक प्रत्याशी होने के कारण प्रधान के एक, क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन और ग्राम पंचायत सदस्य के 28 प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किए गए। शेष कुल 85 पदों के लिए एक जुलाई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान एवं तीन जुलाई की सुबह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालयों पर गणना होगी। उधर, गहमागहमी के बीच ब्लाक मुख्यालयों पर प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किया गया।

---------------------------------------------

---------------------------------------------

ब्लाकवार सदस्य जिला पंचायत की प्रत्याशी

...............

-रिक्त पद एक।

-ब्लाक अजमतगढ़

-वार्ड संख्या-दो छपरा सुल्तानपुर

-सीट महिला आरक्षित।

-किरन पत्नी अशोक (निर्विरोध)।

-साधना पत्नी अजय ( पर्चा वापसी)।

----------------------------------------------------

---------------------------------------------------

ब्लाकवार चुनाव मैदान बीडीसी प्रत्याशी

- कुल रिक्त पद छह।

...................

-विकास खंड मार्टीनगंज:-

-वार्ड संख्या-4 सिकरौर सहबरी-अनारक्षित।

-गौरव पुत्र मारकंडेय।

-राजेश पुत्र कल्पनाथ।

.................

-विकास खंड लालगंज:-

-डोमनपुर वार्ड-53-अनारक्षित।

-गंगा पुत्र पुनवासी।

-परमजीत पुत्र बासदेव।

.................

-विकास खंड मिर्जापुर:-

-वार्ड-5-कैथौली-अन्य पिछड़ा वर्ग।

-जितेंद्र पुत्र टिल्ठू।

-(निर्विरोध निर्वाचित घोषित)

...............

-विकास खंड सठियांव:-

-डिलिया ग्राम पंचायत।

-वार्ड-47-अनारक्षित।

-संदीप कुमार पुत्र जयशंकर राम।

-कपूर सोनकर पुत्र दुर्गविजय।

-प्रदीप पुत्र जवाहिर।

-मोती पुत्र दुखंती।

.................

विकास खंड पल्हनी:-

-हैदराबाद वार्ड-82-अनाक्षित।

-सुषमा यादव पत्नी जयप्रकाश यादव।

(निर्विरोध निर्वाचित घोषित)

................

-विकास खंड तहबरपुर:-

-ग्राम पंचायत जानकीपुर।

-वार्ड-85-अनुसूचित जाति महिला।

-फूलमती पत्नी शिवनाथ।

(निर्विरोध निर्वाचित घोषित)

-------------------------------------------------

------------------------------------------------

ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी

..................

-ग्राम प्रधान के कुल रिक्त पद चार।

....................

विकास खंड फूलपुर:-

-ग्राम पंचायत आदममऊ

-सीट-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला।

-रूपा पत्नी मनोज।

-मुन्नी पत्नी अंसार।

-मंजू पत्नी सुरेश।

.......................

-विकास खंड फूलपुर:-

-ग्राम पंचायत शेखवलिया मेटियार

-सीट- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला।

-जलसा पत्नी जय प्रकाश।

-अमरुनिशा पत्नी अकरम।

-तारा देवी पत्नी राम सहाय

-केवला देवी पत्नी रामलखन।

.....................

विकास खंड बिलरियागंज:-

-ग्राम पंचायत बागवार

-सीट-अनारक्षित।

-रीता पत्नी कमलेश।

(निर्विरोध निर्वाचित घोषित)

.......................

विकास खंड सठियांव:-

-ग्राम पंचायत पाही जमीन पाही।

-कुल नामांकन सात।

-सीट-अनुसूचित जाति।

-विरेंद्र पुत्र जयशंकर।

-सुकुरी पत्नी मुन्नीलाल।

-----------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------------

ग्राम पंयायत सदस्य के लिए यहां होंगे चुनाव

..............................

-पल्हनी-26 के सापेक्ष आठ।

-महराजगंज-11 के सापेक्ष पांच।

-सठियांव- 12 के सापेक्ष पांच।

-मिर्जापुर-13 के सापेक्ष एक।

-कोयलसा- 15 के सापेक्ष तीन।

-पवई- 11 के सापेक्ष ग्यारह।

chat bot
आपका साथी