मामूली बात को लेकर दो समुदायों में पथराव

जागरण संवाददाता, फरिहां (आजमगढ़) : निजामाबाद क्षेत्र के सुराई गांव में उपला चुराने जैसी मामूली बात क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:00 AM (IST)
मामूली बात को लेकर दो समुदायों में पथराव
मामूली बात को लेकर दो समुदायों में पथराव

जागरण संवाददाता, फरिहां (आजमगढ़) : निजामाबाद क्षेत्र के सुराई गांव में उपला चुराने जैसी मामूली बात को लेकर दो दिन पूर्व हुए विवाद ने सोमवार को ¨हसक रूप धारण कर लिया। इस बात को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले। इस घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया। क्षेत्र में सांप्रदायिक विवाद की अफवाह फैलने की आशंका से पुलिस हाई अलर्ट है। क्षेत्र की सुरक्षा व चौकसी बढ़ा दी गई है।

बताते हैं कि सुराई ग्राम निवासी अफजल का किशोरवय पुत्र समीर दो दिन पूर्व रेलवे लाइन पार गांव की दूसरी दलित बस्ती के रहने वाले एक व्यक्ति के यहां से अपने घर उपला ले आया था। उपला ले जाते देख अफजल के पड़ोसी भालचंद्र राम ने समीर पर उपला चुराने का आरोप लगाया। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ लेकिन मामला शांत हो गया। सोमवार की शाम करीब चार बजे समीर को पकड़कर उपला चुराने से संबंधित पूछताछ किए जाने की सूचना पाकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। मौके पर दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस के 100 नंबर डायल पर दी। सूचना पाते ही निजामाबाद, सरायमीर, गंभीरपुर व रानी की सराय थाने की फोर्स सीओ सदर के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई। भारी संख्या में पुलिस बल देख मारपीट पर आमादा दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। पथराव के दौरान दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों को थानाध्यक्ष निजामाबाद रामायण ¨सह ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घायलों में एक पक्ष के मंजूर (65), उसका पुत्र अलीहार (40), पुत्रवधू गुलजहां (38), व सलमा (35) पत्नी अफजल तथा दूसरे पक्ष के भालचंद्र राम (50) व उसके पुत्र आनंद (26) एवं अर¨वद (18) के साथ ही अन्य कई लोग शामिल हैं। सुराई गांव के इस विवाद के बाबत क्षेत्र में सांप्रदायिक विवाद होने की अफवाह जंगल की आग की तरफ फैली और लोग आशंकित हो गए। अफवाह की सूचना के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई और क्षेत्र की चौकसी बढ़ा दी गई है। सुराई गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी