बोंगरिया व खरिहानी में परीक्षार्थियों ने डाला डेरा

जागरण संवाददाता, बोंगरिया (आजमगढ़) : बोर्ड की परीक्षा आते ही बोंगरिया व खरिहानी बाजार के आस पास क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 05:53 PM (IST)
बोंगरिया व खरिहानी में परीक्षार्थियों ने डाला डेरा
बोंगरिया व खरिहानी में परीक्षार्थियों ने डाला डेरा

जागरण संवाददाता, बोंगरिया (आजमगढ़) : बोर्ड की परीक्षा आते ही बोंगरिया व खरिहानी बाजार के आस पास के विद्यालय में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी उत्तराखंड, दिल्ली, अलीगढ़, बरेली, बागपत, मेरठ आदि जगहों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से बाजार गुलजार हो जाती हैं। विभिन्न जनपदों से आए परीक्षार्थियों ने पास कराने के लिए धन भी दिए जाने की बात स्वीकारी।

नोएडा के अंकित ने बताया कि पांच हजार से दस हजार रुपया तक ठेका हुआ हैं। जो हाईस्कूल में हैं उसके लिए नकल से पास कराने का जिम्मा पांच हजार तथा इंटर में पास कराने व फोटो बदलकर दूसरे को परीक्षा दिलाने का जिम्मा दस हजार रुपये हैं। दिल्ली के आजाद नगर में रहने वाले सुमित कुमार ने बताया कि इमला बोलने में हमको यहां कि भाषा समझ में नहीं आती। अगर कुछ ज्यादा सुविधा शुल्क लेकर पर्ची मिल जाती तो कुछ और बात होती। इसी रुपये को सुविधा शुल्क का नाम दिया गया हैं वहीं पिछले वर्ष एक हजार से पन्द्रह सौ सुविधा शुल्क के रुप में लिया गया था लेकिन इस बार 2000-3000 रुपये तक हर एक परीक्षार्थी को अगले पेपर में लाने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी