डिप्टी कमिश्नर ने उपभोक्ताओं को बांटा राशन कार्ड

आजमगढ़ : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत डिप्टी कमिश्नर पार्थ अच्युत ने शुक्रवार को शहर से सटे सिधारी

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 09:12 PM (IST)
डिप्टी कमिश्नर ने उपभोक्ताओं को बांटा राशन  कार्ड

आजमगढ़ : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत डिप्टी कमिश्नर पार्थ अच्युत ने शुक्रवार को शहर से सटे सिधारी क्षेत्र के सम्मोपुर व पगरा गांव में पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय गृहस्थी के लाभार्थियों को राशन कार्ड बांटा और कहा कि हर पात्र को राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उपभोक्ता किसी भी प्रकार की शिकायत से उन्हें अवगत करा सकते हैं।

सम्मोपुर व पगरा गांव में कुल 341 लाभार्थियों को कार्ड दिया गया। सम्मोपुर में पात्र गृहस्थी के 100, अन्त्योदय के 40 व पगरा में पात्र गृहस्थी के 111 तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को राशन कार्ड प्रदान किया। राशन कार्ड वितरण के दौरान लोगों में मारामारी की स्थिति व्याप्त हो गई लेकिन डिप्टी कमिश्नर ने पार्थ अच्युत ने आश्वासन दिया कि सभी पात्र का राशन कार्ड बनेगा। ऐसे में जो पात्र हैं आवेदन कर सकते हैं। अपात्रों को हटाया जाएगा और पात्रों को रखा जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने कहा कि कुछ राशन कार्ड पर गल्तियां हो गई हैं। ऐसे में सभी लोग एक प्रार्थना पत्र देकर अपने त्रुटियों को सदर कार्यालय से संशोधित करा सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की घबराने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय, विजय कुमार साहनी, कोटेदार विद्या देवी, महेन्द्र प्रसाद, इन्द्रा देवी, सुशीला, हीरालाल, दिपेश, शशांक, आशीष, राजदीप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी