गोलोकवासी हुए नागा बाबा

मार्टीनगंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के महुजा स्थित हनुमानगढ़ी में सोमवार की रात 10 बजे नागा बाबा (90) क

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 09:13 PM (IST)
गोलोकवासी हुए नागा बाबा

मार्टीनगंज (आजमगढ़) : क्षेत्र के महुजा स्थित हनुमानगढ़ी में सोमवार की रात 10 बजे नागा बाबा (90) का निधन हो गया। बाबा का पार्थिव शरीर महुजा मोड़ से जैगहा मोड़ तक लोगों के दर्शन के लिए ले

जाया गया। इसके बाद उन्हीं के द्वारा बनवाए गए हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में समाधि दी गई।

नागा बाबा क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय थे। उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए जैसे थे वैसे मंदिर को चल दिए। बाबा अपने नेक कार्य के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध थे। लोगो का कहना था कि बाबा के पास पहुंचने से ही दुख दूर हो जाता था। बाबा ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 11 महायज्ञों करवाया था। बदलापुर, जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर, भादों, सैदपूर, मार्टीनगंज में एक-एक मंदिर का निर्माण करवाया था। सावन में नागा बाबा कांवर जल यात्रा के लिए काशी विश्वनाथ धाम (बनारस) तक की दूरी तय करते थे और उनके सभी अनुयायी उनके पीछे चलते थे। नागा बाबा प्रतिवर्ष मैहर देवी दर्शन के लिए अपने भक्तों के साथ साइकिल यात्रा करते थे। बाबा के भारत के अनेक राज्यो से भक्त थे। बाबा अपने बारे मे कभी किसी को कुछ नहीं बताए कि वे कहां के रहने वाले थे। बस इतना बताते थे कि वे असम के हैं। इस मौके पर चंद्रजीत यादव, इंद्रपति ¨सह, बाबूराम ¨बद, करिया

यादव, कामता प्रधान, बबलू यादव, पंकज यादव, लालजीत मोदनवाल सहित हजारों की संख्या में भक्त थे।

chat bot
आपका साथी