डीआइओएस कार्यालय पर धरना

आजमगढ़ : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन ने मांगों को ले

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 11:24 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 11:24 AM (IST)
डीआइओएस कार्यालय पर धरना

आजमगढ़ : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर महामंत्री श्यामसुंदर तिवारी के नेतृत्व में डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया गया। धरने में श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि शासन की स्थानांतरण नीति के विरुद्ध अपर शिक्षा निदेशक बेसिक उप्र द्वारा अनियमित रूप से नितांत मनमाने तरीके से जनपद स्तरीय अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों का उत्पीड़न किए जाने के उद्देश्य से दूरस्थ जनपदों में सरकार की स्थानांतरण नीति 2016 की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानांतरण आदेश निर्गत किए गए हैं। स्थानांतरण आदेश अगर निरस्त नहीं किए गए तो धरना जारी रहेगा। धरने में आलोक कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार यादव, योगेन्द्र नाथ ¨सह, सूर्यभान यादव, अमित कुमार ¨सह, अभिषेक श्रीवास्तव, शिशिर ¨सह, शिवजी उपाध्याय, कन्हैया यादव, सूर्यप्रकाश पांडेय, राजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी