शीघ्र होगा शिक्षकों की समस्याओं का हल : बलराम

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (रामजनम ¨सह गुट) का राज्य सम्मेलन शनिवार को अल्लामा शिब्ली

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 09:08 PM (IST)
शीघ्र होगा शिक्षकों की समस्याओं का हल : बलराम

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (रामजनम ¨सह गुट) का राज्य सम्मेलन शनिवार को अल्लामा शिब्ली नोमानी की कर्मभूमि शिब्ली नेशनल इंटर कालेज के प्रांगण में प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष रामजनम ¨सह ने संगठन का झंडा फहरा कर किया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षामंत्री बलराम यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षामंत्री ने कहा कि शीघ्र ही शिक्षक प्रतिनिधियों से वार्ता कर माध्यमिक शिक्षा को समस्यामुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं शिक्षक समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं।

वादाखिलाफी को हमारा दल सबसे बड़ा भ्रष्टाचार मानता है। इसलिए समस्याओं का निश्चित रूप से हल निकाला जाएगा। उन्होंने प्रांतीय अध्यक्ष रामजनम ¨सह की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरा शिक्षक समाज उनकी संघर्षशील प्रवृत्ति से परिचित है। इनसे हमारे बहुत पुराने संबंध हैं। सम्मेलन को राज्यमंत्री वसीम अहमद, विशिष्ट अतिथि केएन राठौर, डा. रामसुधार ¨सह, विधान परिषद सदस्य उमेश चंद्र द्विवेदी आदि ने संबोधित किया।

शिब्ली नेशनल कालेज के प्रबंधक एमएम बेग व जिलाध्यक्ष इरफान अहमद ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की। प्रांतीय अध्यक्ष रामजनम ¨सह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी