कैंसर दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली

आजमगढ़: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक संस्था के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली को देख हर किस

By Edited By: Publish:Thu, 04 Feb 2016 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2016 07:23 PM (IST)
कैंसर दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली

आजमगढ़: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एक संस्था के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली को देख हर किसी ने बच्चों के इस पहल की सराहना की। शहर के नरौली क्षेत्र में स्थित त्रिभुवन सेवक कैंसर ट्रस्ट के तत्वावधान में स्कूलों के बच्चों ने नगर क्षेत्र में पद यात्रा कर लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया। पदयात्रा शुरू होने से पूर्व बच्चों ने दिव्यांग बच्चों को उपहार वितरित किए साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर से बचाव हेतु तम्बाकू के बहिष्कार के प्रति चेताया। पद यात्रा नरौली से चलकर सिविल लाइन होते हुए मेहता पार्क पहुंच कर समाप्त हो गई। तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राहुल पांडेय ने बताया कि जागरूकता रैली के माध्यम से कैंसर जैसी बीमारी निजात पाए लोगों को एक मंच पर लाने तथा लोगों को इस बीमारी के प्रति आगाह करने का हमारा उद्देश्य रहा। कार्यक्रम में शैलेश अस्थाना, आकाश, अर्चना, विजय शंकर पांडेय, रामकृष्ण शुक्ला, अनुराग, रिया, दिपांशी, प्रियांशी, कल्पना, अंजली, नेहा, कंचन, रीमा, सौरभ , मनीष, मुकेश, सूरज, चन्दन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी