तहसील दिवस पर मात्र आठ मामले निस्तारित

आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस पर कुल 87 प्रार्थना

By Edited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 08:19 PM (IST)
तहसील दिवस पर मात्र आठ मामले निस्तारित

आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस पर कुल 87 प्रार्थना पेश किए गए। इसमें से आठ शिकायत प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

प्राप्त आवेदन पत्रों में राजस्व के 53, पुलिस विभाग के 15, विकास विभाग के 01, समाज कल्याण विभाग के 02, शिक्षा विभाग के 04 तथा अन्य विभागों के 12 शिकायती आवेदन पत्र शामिल थे। आठ के निस्तारण के बाद जिलाधिकारी ने शेष शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को समय-सीमा के अन्दर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान डीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के क्रम में मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में बिना पक्षपात के निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर एवं साथ मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के शिकायती आवेदन पत्रों की आनलाइन फी¨ड़ग होती है। तहसील दिवस के शिकायती आवेदन पत्रों की समीक्षा स्वंय मुख्यमंत्री करते है जो भी अधिकारी तहसील दिवस में आने वाले शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करेगें तो उनके तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पक्षपात कदापि नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र वर्मा, प्रभारी सीएमओ डा. चंद्रेश चंद्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न ¨सह, अधिशासी अभियंता आरईएस हरेंद्र ¨सह, डीएफओ एससी त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत एसके पांडेय सहित विभागों के अधिकारी व संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी