प्रशिक्षण केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

आजमगढ़ : प्रथम चरण में छह व द्वितीय चरण में पांच ब्लाकों में जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्

By Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 11:39 PM (IST)
प्रशिक्षण केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

आजमगढ़ : प्रथम चरण में छह व द्वितीय चरण में पांच ब्लाकों में जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए होने वाले मतदान के बाबत ब्लाक मुख्यालयों के संबंधित विद्यालयों पर पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पालिट्रेक्निक व आइटीआइ के कुल 41 मास्टर ट्रेनरों ने मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पीठासीन अधिकारियों को संबंधित विकास खंड अधिकारियों को स्टेशनरी भी दी गई।

जिला मुख्यालय पर राजकीय बालिका इंटर कालेज में विकास खंड पल्हनी के प्रशिक्षण शिविर को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सुहास एलवाई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र वर्मा, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी/ ऋतु सुहास ने निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान को सकुशल व बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए जो प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं उसका भलीभांति समझ लें। चेतावनी दी कि प्रशिक्षण में आने वाले सभी मतदान कर्मियों की उपस्थिति अवश्य दर्ज होनी चाहिए जिससे उनकी सूची बनाकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। मुहम्मदपुर प्रतिनिधि के अनुसार अमजद अली इंटर कालेज मुहम्मदपुर में मुहम्मदपुर ब्लाक के प्रथम चुनाव के लिए दो पालियों में कुल 498 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। मतदान कराने की प्रक्रिया, स्टेशनरी वितरण एवं मतदान पेटियों को सुरक्षित ब्लाक मुख्यालय तक पहुंचाने आदि संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विनय कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी रामआसरे, सहायक विकास अधिकारी रामबूझ ¨सह, सहायक चकबंदी अधिकारी सूर्यप्रकाश यादव, एडीओ सहकारिता •ाुल्फेकार अली थे। प्रशिक्षण को संपन्न कराने एवं व्यवस्था में कालेज के प्रानाचार्य अब्दुल राजिक का सहयोग सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी