चुनावी मैदान में 21 सीटों के लिए 337 प्रत्याशी

आजमगढ़ : 13 अक्टूबर को होने वाले द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के दाखिल नामां

By Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 09:33 PM (IST)
चुनावी मैदान में 21 सीटों के लिए 337 प्रत्याशी

आजमगढ़ : 13 अक्टूबर को होने वाले द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य के दाखिल नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को की गई। 21 सीटों के लिए कुल 387 नामांकन हुए थे जिसमें से 50 नामांकन पत्र डबल होने के कारण खारिज कर दिए गए। इस प्रकार अब कुल 337 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद विकास खण्ड अजमतगढ़ में चार सीटों के लिए महुला वार्ड में 14, छपरा सुल्तानपुर में 7, सराय सागर मालटारी में 14 एवं बेरमा में 27 प्रत्याशी चुनाव जंग में हैं। इसी प्रकार विकास खण्ड हरैया में चार सीटों के लिए वार्ड हाजीपुर से 14, अराजी देवारा करखिया से 12, हरैया से 17 एवं चांदपट्टी वार्ड से 23 प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे। इसी प्रकार विकास बिलरियागंज में पांच सीटों के लिए मधनापार से 22, भगतपुर से 16, पटवध कौतूक से 45, जयराजपुर से 16 एवं जोलहापुर वार्ड से 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

विकास खण्ड महराजगंज में चार सीटों के लिए अराजी अमानी से 9, कप्तानगंज से 16, परशुरामपुर 23 एवं रूद्रपुर वार्ड से 18 प्रत्याशी चुनावी जंग में प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करेंगे। इसी प्रकार विकास खण्ड कोयलसा में चार पदों के लिए उसुरकुढ्वा से 13, भीलमपुर छपरा से 18, गौरा हरदो से 25 एवं टहरकिशुनदेवपुर वार्ड से 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे।

chat bot
आपका साथी