ग्रामीणों का तहसील दिवस पर प्रदर्शन

आजमगढ़ : रानी की सराय विकास खंड के चक सेठवल गांव के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 08:17 PM (IST)
ग्रामीणों का तहसील दिवस पर प्रदर्शन

आजमगढ़ : रानी की सराय विकास खंड के चक सेठवल गांव के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर मंगलवार को तहसील दिवस सदर पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ द्वारा किया गया। इसकी एक प्रति ग्रामवासियों को उपलब्ध कराई गई एवं एक प्रति बीएलओ द्वारा स्वयं सूची तैयार करने हेतु रखा गया। बीएलओ द्वारा जो सूची परिवर्धन व विलोपन के लिए तैयार की गई वह गणना कार्ड खंड क के अनुसार नहीं बनाकर मनमाने ढंग से बनाई गई। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन करने वालों में रमाशंकर यादव, श्याम नरायन यादव, रवीन्द्र यादव, सूर्यभान यादव, विष्णु यादव, रामविलास, शिवशंकर यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी