फिर अतिक्रमणकारी हावी, ठेंगे पर आदेश

देवगांव (आजमगढ़) : सरकारी आदेश से पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण को गुमटी व टीनशेड व स्थायी ठेला खोमच

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 06:39 PM (IST)
फिर अतिक्रमणकारी हावी, ठेंगे पर आदेश

देवगांव (आजमगढ़) : सरकारी आदेश से पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण को गुमटी व टीनशेड व स्थायी ठेला खोमचे रखकर नगर पंचायत कटघर लालगंज में अतिक्रमण होना शुरू हो गया है। नगर पंचायत के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। कुछ माह पूर्व प्रशासन द्वारा लाखों रुपये खर्च करके बुलडोजर व जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवाया गया था लेकिन प्रशासन की लापरवाही

के कारण ¨सचाई विभाग के निरीक्षण गृह के सामने से तहसील गेट व कालेज रोड, फल, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर तेजी के साथ स्थाई अतिक्रमण करने की होड़ मची हुई है। अतिक्रमण के चलते आए दिन बाजारें जाम रहती है। राहगीरों ने उच्चाधिकारियों से इससे निजात की मांग की है।

chat bot
आपका साथी