प्रबंध निदेशक ने निर्माण का जाना हाल

अमिलो (आजमगढ़) : उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन सठियांव चीनी मिल क

By Edited By: Publish:Wed, 26 Aug 2015 07:44 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2015 07:44 PM (IST)
प्रबंध निदेशक ने निर्माण का जाना हाल

अमिलो (आजमगढ़) : उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक ने निर्माणाधीन सठियांव चीनी मिल के मिल के निरीक्षण में कुछ छोटी खामियों पर हिदायत दी। कहा कि 15 फरवरी 2016 तक प्रत्येक दशा में मिल तैयार होकर चलने की स्थिति में हो जानी चाहिए जिससे 13 मार्च को पेराई के कार्य का शुभारंभ किया जा सके।

प्रबंध निदेशक डा. बीके ¨सह यादव ने बालू की गुणवत्ता को भी अपने ढंग से जांचा-परखा। मिल परिसर में स्थापित होते रहे पावर हाउस को भी देखा। निर्माण कार्य में बर्न ईंट के प्रयोग पर वे विफर गए और अच्छी गुणवत्ता का ईंट लगाने का निर्देश दिया। शीरा टैंक के निरीक्षण के दौरान कहा कि जितना मजबूत लोहा होता है उतना ही मजबूत शीट भी होनी चाहिए क्योंकि 25 से 30 साल तक ही यह टैंक पूरी क्षमता से कार्य कर पाते हैं। डोंगा के निरीक्षण में उन्होंने रास्ता के सवाल पर कहा कि यहां तक गाड़ियों के पहुंचने के लिए सीधा रास्ता बनाया जाना चाहिए। कहा कि किन्हीं भी परिस्थितियों में दो घंटे तक मिल चलने के लिए गाड़ियों पर पर्याप्त गन्ना क्रेन के पास उपलब्ध होना चाहिए। मिल किसी भी दशा में बन्द नहीं होनी चाहिए। लैब में अभिलेखों का रखरखाव ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नेशनल फेडरेशन आफ शूगर मिल्स नई दिल्ली के प्रबंधक एस. सूद से कहा कि प्रत्येक माह में दो बार आकर यहां का निरीक्षण हर हाल में कर लें। इस मौके पर डा. सुल्तान अहमद उत्तर प्रदेश गन्ना सलाहकार, महाप्रबंधक एएस पोरस, जिला गन्ना अधिकारी साहबलाल यादव, शूगर फेडरेशन लखनऊ के अभियंता एनके यादव, एस ओरी, एमके कुलश्रेष्ठ सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी थे।

chat bot
आपका साथी