पदोन्नति को लेकर शिक्षकों में मंत्रण

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 08:58 PM (IST)
पदोन्नति को लेकर शिक्षकों में मंत्रण

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष केदारनाथ यादव की अध्यक्षता में कुंवर ¨सह उद्यान में हुई। बैठक में पदोन्नति सहित विभिन्न समस्याओं पर मंत्रणा की गई। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष केदार नाथ यादव ने बताया कि 30 जून को सेवानिवृत्त व कार्यभार ग्रहण न करने के कारण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अधिकांश पर रिक्त पड़े हैं। जिन पर शीघ्र पदोन्नति की जानी चाहिए। ताकि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण हो सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ से वार्ता करके शीघ्र समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता है तो संघ किसी भी समय जनतांत्रिक आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में महामंत्री वंश बहादुर ¨सह, संरक्षक रामकरन राय, मारकंडेय शुक्ल, ईश्वरी प्रसाद ¨सह, सुजई यादव, श्रीमती कमलारानी, ओमप्रकाश गोंड, सूर्य प्रकाश चौबे, घनश्याम यादव, रमेश यादव, अखिलेश, श्याम बिहारी यादव, रामकेश यादव, राजमणि मौर्य, रामजियावन यादव, रमेश चंद्र राय, आदि थे।

chat bot
आपका साथी