जच्चा-बच्चा की मौत, अंतिम संस्कार

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी एक विवाहिता को प्रसव पीड़ा के कारण शहर के एक निज

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 07:52 PM (IST)
जच्चा-बच्चा की मौत, अंतिम संस्कार

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी एक विवाहिता को प्रसव पीड़ा के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में रविवार की दोपहर भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने आनन-फानन महिला का आपरेशन कर प्रसव कराया। प्रसव के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई वहीं महिला की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी शकीना (24) पत्नी दिलशाद उर्फ तूफानी इन दिनों अपने मायके शहर कोतवाली क्षेत्र के ककरहटा गांव में रह रही थी। रविवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर घर की महिलाएं उसे लेकर शहर के कोल बाजबहादुर (जालंधरी) मोहल्ले में स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां दिन के करीब दो बजे पहुंची। कुछ ही देर बाद चिकित्सक ने शकीना का आपरेशन कर प्रसव कराया। प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई। आपरेशन थियेटर में प्रसूता महिला की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन शकीना को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने निजी चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जच्चा-बच्चा का शव लेकर ककरहटा गांव स्थित मृतका के मायके चले गए और अंतिम संस्कार कर दिए। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

chat bot
आपका साथी