भवन निर्माण में प्रधानाध्यापक निलंबित

बूढ़नपुर (आजमगढ़) : शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के अतरैठ कस्बा स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में निर्माणाधीन

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 12:21 AM (IST)
भवन निर्माण में प्रधानाध्यापक निलंबित

बूढ़नपुर (आजमगढ़) : शिक्षा क्षेत्र कोयलसा के अतरैठ कस्बा स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष के धराशाई होने के मामले को जिला बेसिक क्षिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया। भवन प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रथम ²ष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।

बता दें कि जूनियर हाईस्कूल परिसर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण चल रहा है। 20 जुलाई की शाम भवन के कुछ दीवार और पूरी छत धराशाई हो गई। इस दौरान कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर एनपीआरसी राघवशरण ¨सह ने जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया था। अतिरिक्त कक्ष निर्माण की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक राबिया खातून को सौंपी गई थी जिनकी देख-रेख में निर्माण कार्य चल रहा था। छत को लादने के लिए मशीन बुलाई गई थी। अभी कुछ दूर की ही छत लद सकी थी कि अचानक पूरे छत का सांचा मय दीवार धराशाई हो गई है जिससे अफरातफरी मच गई थी। गनीमत थी कि कोई मजदूर घायल नहीं हुआ। इस खबर को दैनिक जागरण ने फोटो सहित 21 जुलाई के अंक में पेज पांच पर 'निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष की भवन गिरी' शीर्षक से प्रकाशित किया था। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने प्रधानाध्यापक व भवन प्रभारी राबिया खातून को निलंबित कर दिया। साथ ही जिला समन्वयक निर्माण व खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय रामबचन यादव को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी