ट्रक से कुचलकर चाचा की मौत, भतीजा जख्मी

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रक की चपेट

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 07:50 PM (IST)
ट्रक से कुचलकर चाचा की मौत, भतीजा जख्मी

आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के समीप शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहानागंज क्षेत्र के करनपुर ग्राम निवासी परशुराम राजभर (60 वर्ष) शनिवार की शाम अपने भतीजे किशन (40 वर्ष) के साथ बाइक से किसी कार्य से शहर की ओर जा रहा था। जमालपुर गांव के पास बाइक चला रहा किशन आटोरिक्शा को ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे परशुराम की मौके पर मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी