इनामिया नहीं, दूसरे धर्मेंद ने मारी थी गोली

बूढ़नपुर (आजमगढ़): देउरपुर बाजार में मंगलवार की रात तीरथ वर्मा को गोली मारने वाला इनामिया अपराधी नह

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 06:13 PM (IST)
इनामिया नहीं, दूसरे धर्मेंद ने मारी थी गोली

बूढ़नपुर (आजमगढ़): देउरपुर बाजार में मंगलवार की रात तीरथ वर्मा को गोली मारने वाला इनामिया अपराधी नहीं बल्कि दूसरा धर्मेंद्र था। उसने तीरथ को मारने की नीयत से गोली भी नहीं मारी थी। ऐसा दावा है पुलिस का। मौके पर पहुंचे खुद पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने उसकी शिनाख्त की। कहा कि यह दूसरा धर्मेंद्र है और दूसरे से विवाद में उसने गोली भी चलाई थी। दरअसल, धर्मेन्द्र ¨सह पुत्र अशोक ¨सह सरौंदा थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ का रहने वाला है। वह मुंबई में गार्ड की नौकरी करता है। वह कहीं शादी में शामिल होने जा रहा था। साथियों के साथ बाजार में उसने ठेके पर देसी शराब ली। इसे पीने के बाद जब गाड़ी आगे बढ़ी कि किसी बाइक में धक्का लग गया, जिससे वे आपस में भिड़ गए। धर्मेन्द्र अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर करने लगा जो दुकान पर बैठे तीरथ वर्मा को जा लगी। गोली लगने के बाद धर्मेन्द्र ¨सह भागने लगा। उसके पास लाइसेंसी पिस्टल भी थी। बाजार के लोगों ने साहस का परिचय देते हुए उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद घायलावस्था में पुलिस को सौंपा। पुलिस उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, गोली से घायल तीरथ वर्मा का इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दरअसर देउरपुर में तीरथ को तब लगी थी जब वह दुकान पर बैठकर बात कर रहा था।

chat bot
आपका साथी