सफाई कर्मियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

फूलपुर (आजमगढ़) : विकास खंड इटकोहिया निवासी व फूलपुर के ग्राम पंचायत फूलपुर देहात में तैनात सफाईकर्म

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 07:48 PM (IST)
सफाई कर्मियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

फूलपुर (आजमगढ़) : विकास खंड इटकोहिया निवासी व फूलपुर के ग्राम पंचायत फूलपुर देहात में तैनात सफाईकर्मी अवधेश यादव को एक मामले में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने ब्लाक मुख्यालय पर धरना दिया। इसके बाद जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत विरेंद्र कुमार तिवारी व एसडीएम फूलपुर को सौंपा।

सफाई कर्मियों का कहना था कि सुदनीपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के निजी गार्ड की रिवाल्वर गायब होने के मामले में 16 मई को फूलपुर पुलिस कार्य अवधि में ग्राम पंचायत फूलपुर देहात पहुंची और सफाई कर्मी अवधेश यादव को बहाने से लेकर कोतवाली चली गई। आरोप लगाया कि पुलिस संबंधित सफाई कर्मी को हिरासत में रखे हुए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है। उनका कहना था कि 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अवधेश यादव को हिरासत में रखे हुए है, जो असंवैधानिक है। दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि संबंधित सफाई कर्मी को अविलंब छोड़ा जाए। साथ ही संबंधित मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मी को दंडित किया जाए अन्यथा जिले के सभी सफाई कर्मी 20 मई से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सफाई कर्मी ब्लाक अध्यक्ष सुबाष यादव, रामआसरे, दशरथ, र¨वद्र, बरकत, चंद्रजीत, राकेश, इंद्रावती, संजय, शिवपूजन, गुरुप्रसाद, सोहन यादव, इंद्रदेव, मीरा आदि थे।

chat bot
आपका साथी