दूसरे दिन भी नहीं जांचीं गई कापियां

आजमगढ़ : वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय, विनियमितीकरण एवं पुरानी पेंशन बहाली आदि प्रमुख मांगों को लेक

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 07:14 PM (IST)
दूसरे दिन भी नहीं जांचीं गई कापियां

आजमगढ़ : वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय, विनियमितीकरण एवं पुरानी पेंशन बहाली आदि प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षकों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। चारों मूल्यांकन केन्द्रों पर एक भी कापी जांची नहीं गई। शिक्षकों ने कहा कि सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में अंतिम दम तक बहिष्कार जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश महामंत्री इन्द्रासन ¨सह एवं मंडलीय मंत्री वशिष्ठ ¨सह के नेतृत्व में मुन्नू यादव, अध्यक्ष रामबिहारी ¨सह, मंत्री प्रभाकर राय, अनिल चतुर्वेदी, डा. रवीन्द्रनाथ आदि शिक्षक राजकीय, निसवां, शिब्ली व वेस्ली पर पहुंचकर सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध् जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वेस्ली इंटर कालेज में शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में इन्द्रासन ¨सह ने कहा कि प्रदेशीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के बहिष्कार कार्यक्रम को सफल बनाएं। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर मिर्जा यासिर बेग, अफाक अहमद, रिजवान, आलोक ¨सह, राहुल राय, टिल्ठू राम यादव, राजेश यादव, कमलेश राय, डा. रमेश यादव, सुरेन्द्र कुमार, एहसान, धनंजय पांडेय, सुनील यादव, उग्रसेन ¨सह, विवेक, हसीन, ओमप्रकाश राय, राम¨सह, गोमती यादव, चित्रसेन ¨सह आदि उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शैलेश राय के नेतृत्व में दूसरे दिन भी बहिष्कार कार्य जारी रहा। इस अवसर पर श्री राय ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने इतिहास से सबक लेकर आगे की रणनीति बनाएं। पिछले पचास वर्षों से शोषण के विरुद्ध संगठन आवाज उठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चेत नरायन ¨सह व वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने यह संकल्प लिया है कि जब तक वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय तथा विनियमितीकरण नहीं किया जाता यह मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, अच्युतानंद त्रिपाठी, रणजीत राय, डा. रूकसाना रिजवी, शेषनाथ मिश्र, दिनेश ¨सह, डा. सुधीर कुमार, अच्युतानंद त्रिपाठी, महादेव यादव, मनीष यादव, दुखरन चौबे, गुलाब यादव, अनुराग यादव, बालकेश दुबे, रविशंकर लाल, सुनील राय आदि उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ रामजनम गुट के तत्वावधान में दूसरे दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया। जिलाध्यक्ष इरफान अहमद, जिला मंत्री पंकज कुमार ¨सह, कोषाध्यक्ष शेर बहादुर सिह यादव एवं प्रदेश के महासचिव अजय ¨सह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने चारो मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि दूसरे दिन भी किसी मूल्यांकन केन्द्र का ताला नहीं खुला। नेताओं ने कहा कि शिक्षक एकजुटता बनाए रखें। जीत हमारी ही होगी। इस अवसर पर शैलेश ¨सह, वेदप्रकाश, नन्हें चौरसिया, वीरेन्द्र ¨सह, अबरार अहमद, आरडी ¨सह, श्यामबली राम, राहुल ¨सह, नरेन्द्र ¨सह, अतुल ¨सह, मुरली यादव, बदरूददीन, जयप्रकाश ¨सह आदि उपस्थित थे। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार ¨सह, मंत्री राजेश कुमार के नेतृत्व में भी कापियों का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहा। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री गो¨वद दयाल ¨सह ने चारों मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया और सभी शिक्षकों से सहयोग की अपील की। उनके साथ दीनानाथ चौबे, अमित श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार यादव, श्रीचंद्र पांडेय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी