प्रशासन की सख्ती, नहीं खुली दुकानें

आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की सख्ती का आलम यह रहा कि शहर की सभी दुकानें रविवार को बंद रही। इसकी

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 07:05 PM (IST)
प्रशासन की सख्ती, नहीं खुली दुकानें

आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की सख्ती का आलम यह रहा कि शहर की सभी दुकानें रविवार को बंद रही। इसकी वजह से सड़कों पर जहां सन्नाटा पसरा रहा वहीं चाय-पान व मेडिकल हाल की दुकानों को छोड़कर सभी पर ताला लगा रहा। इस काम में व्यापारी व दुकानदार भी सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी की प्रशंसा लोगों के मुंह सुनी जा रही हैं।

फिलहाल अभी कुछ दुकानदार ऐसे रहे जो प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद अपनी दुकानों पर कारोबारियों को बुलाकर बैठाए रखा। कुछ ने काम भी लिया। जिलाधिकारी श्री एलवाई ने पिछले रविवार से शहर में साप्ताहिक बंदी घोषित कर दिया है। इसके बाद शहर के तिराहे-चौराहों को वह चमकाने में जुट गए हैं। ऐसे में विकास के कार्य द्रूत गति से चल रहे हैं। रात में भी जिलाधिकारी चौराहों-तिराहों पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।

इस दौरान वह कार्य की गुणवत्ता भी परख रहे हैं। इसकी वजह से ठेकेदारों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। कहीं भी लापरवाही की गुंजाइश नहीं दिख रही है। दूसरी तरफ डीएम ने साप्ताहिक बंदी को भी निर्धारित कर दिया है। पिछले रविवार को भी शहर की सभी दुकानें बंद रहीं। उस रविवार को खुली कई दुकानों का प्रशासन ने चालान भी काटा था। जिला प्रशासन के कड़े रूख की वजह से सभी व्यापारी व दुकानदार सहम गए और दूसरे रविवार को जबरदस्त बंदी देखने को मिली।

शहर के चौक, बड़ादेव, मातबरगंज, तकिया, मुकेरीगंज में सभी दुकान बंद रही। जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल में साप्ताहिक बंदी का पालन किया जाए। अगर कोई भी इसका उल्लघंन करते पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी