भ्रष्टाचार व अराजकता को ले शिक्षक लामबंद

आजमगढ़ : अराजकता एवं भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमव

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 07:00 PM (IST)
भ्रष्टाचार व अराजकता को ले शिक्षक लामबंद

आजमगढ़ : अराजकता एवं भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को डीआइओएस कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका आंदोलन जारी रहेगा।

धरने को संबोधित करते हुए मंडलीय मंत्री वशिष्ठ ¨सह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं लेखाधिकारी के अकर्मण्यता से कार्यालय में अराजकता एवं भ्रष्टाचार व्याप्त है। कार्यालय में रूटीन कार्य वेतन निर्धारण, कर्मचारियों की सूची अब तक जारी न किए जाने से पेंशन, जीपीएफ की पत्रावली विद्यालयों से नहीं आ रही है। डीआईओएस एवं लेखाधिकारी के कार्यालयों में सामान्य रूटीन की जांच मांग की । जिलाध्यक्ष रामबिहारी ¨सह एवं जिला मंत्री प्रभाकर राय ने कहा कि प्रोन्नति, चयन वेतनमान निर्धारण, प्रत्येक माह विलंब से वेतन, त्योहारों की उपेक्षा, सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची आज तक जारी नहीं की गई जबकि यह सूची दिसंबर माह में ही की जानी चाहिए। कार्यालय में व्याप्त अराजकता एवं भ्रष्टाचार से शिक्षक आक्रोशित हैं। बोर्ड परीक्षा के कक्ष निरीक्षकों, मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान भी अब तक नहीं किया गया। धरने को मुन्नू यादव, प्रभाकर राय, डा. रवीन्द्र नाथ राय, वेन बहादुर ¨सह, सुरेन्द्र प्रताप राय, सत्यप्रकाश यादव, अनिल चतुर्वेदी, मिर्जा कल्पनाथ ¨सह, यासिर वेग, आलोक ¨सह, संजय ¨सह, ओमप्रकाश यादव, विन्ध्यवासिनी पाठक, सभापति तिवारी, अजीत तिवारी, राहुल राय, महेन्द्र राय, राम अवतार राय आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी