सड़क पर उतरे छात्र

लालगंज/देवगांव (आजमगढ़) : स्थानीय बाजार स्थित श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय डिग्री कालेज लालगंज के छात्र-

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 04:31 AM (IST)
सड़क पर उतरे छात्र

लालगंज/देवगांव (आजमगढ़) : स्थानीय बाजार स्थित श्रीकृष्ण गीता राष्ट्रीय डिग्री कालेज लालगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा कालेज की तरफ से वेरीफिकेशन के नाम पर प्रत्येक छात्र से 20 रुपये लिए जाने के विरोध में शनिवार को छात्र दोपहर सड़क पर उतर आए और आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित भीरा चौराहे पर छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज यादव के नेतृत्व में जाम कर दिया। जाम की वजह से वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज व एसडीएम ने आधे घंटे बाद समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

छात्रों का आरोप है कि कालेज प्रशासन प्रवेश पत्र के लिए वेरीफिकेशन के नाम पर प्रत्येक छात्रों से बीस-बीस रुपये की वसूली कर रहा है जो छात्र नहीं दे रहा है उसको तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे आक्रोशित छात्र शनिवार की दोपहर पौने बारह बजे सड़क पर उतर आए और आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज चन्द्रविजय सिंह व इंस्पेक्टर देवगांव ओपी सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को किसी तरह समझा बुझाया। सभी बच्चों को विद्यालय की समस्या को विद्यालय में चलकर सुनने की बात पर जाम समाप्त करवाते हुए विद्यालय परिसर में जाकर कालेज के प्राचार्य सत्यप्रकाश सिंह व विद्यालय के अन्य शिक्षकों के बीच में बैठकर वार्ता किया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा भविष्य में प्रवेश पत्र दिए जाने पर किसी प्रकार के शुल्क न लिए जाने की बात कहीं गई तब जाकर दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद छात्र विद्यालय से रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी