पदोन्नति को लेकर शिक्षक आक्रोशित

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का पदोन्नति सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 07:58 PM (IST)
पदोन्नति को लेकर शिक्षक आक्रोशित

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का पदोन्नति सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा धरना के दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। शिक्षकों ने कहा कि अगर उनकी पदोन्नति नहीं कराई गई तो वह लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समाचार पत्रों में पदोन्नति हेतु काउंसिलिंग तिथि का समाचार देकर शिक्षकों को भ्रमित किया जा रहा है और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में न बैठकर, बाहर रहकर कार्यालय चला रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि बीएसए को यह भी बताना होगा कि उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति क्यों नहीं होगी जबकि जनपद के पड़ोसी जनपदों यथा सुल्तानपुर, राय बरेली आदि में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के पदों पर काउंसिलिंग करा ली गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति नहीं की गई तो शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। धरने को जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय, कोषाध्यक्ष रामबचन यादव, अनिल सिंह, राजेश सिंह पल्हनी, उमाशंकर सिंह, वशिष्ठ राय, बृजबिहारी सिंह, हरेन्द्र यादव, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, अजय सिंह, वकील मौर्य, मंजूलता राय, संतोष राय, राकेश सिंह, राजेन्द्र सिंह गौतम, शोभनाथ, जयशंकर सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुनीता सिंह, पुरंदर यादव, राम प्रकाश यादव, लालचंद तिवारी, संजय कुमार, जितेन्द्र मिश्र, संदीप सिंह आदि प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। धरने की अध्यक्षता पूर्व मंत्री संभल यादव व संचालन जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने किया।

chat bot
आपका साथी