चार मामलों में कई पर एफआइआर

आजमगढ़ : अलग-अलग थानों की पुलिस ने चार विभिन्न मामलों में सोमवार को कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 08:39 PM (IST)
चार मामलों में कई पर एफआइआर

आजमगढ़ : अलग-अलग थानों की पुलिस ने चार विभिन्न मामलों में सोमवार को कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई किया है। निजामाबाद के मक्खनपट्टी गाव निवासी प्रदीप तिवारी ने आरोप लगाया कि मूलगंज निवासी नगीना तिवारी सहित दो लोगों ने भूत-प्रेत ठीक करने के नाम पर पीड़ित से धोखाधड़ी कर दो लाख 24 हजार रुपये ले लिया और मागने पर धमकी दिए। जीयनपुर के विशुनपुर गाव निवासी सुनीता पाडेय ने आरोप लगाया कि मऊ जनपद के रानीपुर के ढोलीपुर गाव निवासी मिथिलेश पाडेय ने मुकदमा दर्ज करने की बात पर पीड़िता को मोबाइल पर धमकी दी। तहबरपुर के रामपुर सुदीचक राजा गाव निवासी रामनगीना धरिकार ने आरोप लगाया कि गाव के श्रीराम गुप्ता सहित तीन लोगों ने पीड़ित की पत्‍‌नी व परिवार के लोगों को मारापीटा। इसके चलते पीड़ित की पत्‍‌नी के पेट में पल रहा पाच माह का बच्चा नष्ट हो गया। इसीक्रम में तरवा थाना के हरसापुर गाव निवासी एक महिला ने आरोप लगाया कि गाव के जितेंद्र राम सहित दो लोगों ने पीड़िता को मारापीटा व उसके साथ छेड़खानी किया।

chat bot
आपका साथी