परिणाम के बाद दो पक्षों में जमकर पथराव

निजामाबाद (आजमगढ़) : घूरीपुर गाव (भैरवपुर ) में शनिवार की दोपहर प्रधान पद का उपचुनाव परिणाम आने के ब

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 07:10 PM (IST)
परिणाम के बाद दो पक्षों में जमकर पथराव

निजामाबाद (आजमगढ़) : घूरीपुर गाव (भैरवपुर ) में शनिवार की दोपहर प्रधान पद का उपचुनाव परिणाम आने के बाद दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। बमबाजी की सूचना पर पुलिस हांफते हुए मौके पर पहुंची। मामले को गंभीर देख पुलिस मौके पर तैनात है। निजामाबाद के भूरीपुर ग्राम सभा के प्रधान पद हेतु कराए गए उपचुनाव परिणाम की घोषणा शनिवार की दोपहर होने के बाद ग्रामसभा के राजस्व ग्राम भैरवपुर में दो पक्षों के बीच पथराव होने लगा। किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस को जैसे ही पता चला कि उक्त गाव में बमबाजी की गई है। सीओ सदर, क्यूआरटी समेत तहबरपुर, गंभीरपुर, रानी की सराय, मेंहनगर थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात है। चुनाव परिणाम में रानी की सराय ब्लाक पर हुई मतगणना में तौहीद अपने प्रतिद्वंदी शफाक अहमद से 64 मतों से विजयी घोषित किया गया। थानाध्यक्ष निजामाबाद विजेता को अपने साथ वाहन में बैठाकर घर पहुंचाए। वहीं इसकी जानकारी होने के बाद जीते प्रत्याशी के समर्थक अरशद व अबूसाद के मकान पर पत्थरबाजी करने की अफवाह पर लामबंद हो गए। पूर्व प्रधान शफात अहमद ने अपने मकान पर पथराव व बमबाजी का आरोप लगाया हैं।

chat bot
आपका साथी