दुर्घटना में बालक की मौत पर फूटा आक्रोश

आजमगढ़ : बरदह के ठेकमा बाजार में बुधवार की सुबह ट्रक से कुचल कर पाच वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 07:41 PM (IST)
दुर्घटना में बालक की मौत पर फूटा आक्रोश

आजमगढ़ : बरदह के ठेकमा बाजार में बुधवार की सुबह ट्रक से कुचल कर पाच वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। सूचना पर परिजन व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना करने वाली ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद डेढ़ घटे बाद जाम समाप्त हुआ।

बरदह के बिजौली गाव निवासी फागू सरोज का पुत्र विवेक (5) अपने चचेरे भाई रोहित (8) के साथ बुधवार की सुबह बाजार आया था। दोनों टाफी बिस्कुट खरीदने के लिए दुकान पर जा रहे थे कि ठेकमा बाजार में जौनपुर की ओर से आ रही ट्रक की चपेट में आ जाने से विवेक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहित बाल-बाल बच गया। ट्रक विद्युत खंभे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर चालक वाहन सहित ठेकमा चौकी पर पहुंचा। पुलिस ने चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया लेकिन काफी संख्या में ग्रामीणों को आता देख पुलिस ने किसी बड़ी अनहोनी की आशका वश छोड़कर भगा दिया। ग्रामीणों ने चौकी पास मौजूद ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद ठेकमा बाजार में शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके की नजाकत देखकर तहसीलदार व सीओ लालगंज, क्षेत्रीय विधायक सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। विधायक बेचई सरोज के कहने पर तहसीलदार ने सरकारी मदद के रूप में मृत बालक की मा के नाम एक बीघा भूमि आवंटित करने तथा शासन द्वारा अहेतुक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। बताते हैं कि मृत विवेक के पिता फागू सरोज की चार वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। उसके बाद से उसकी शकुंतला मेहनत मजदूरी कर बच्चों का भरणपोषण करती थी। मृत बालक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में मृत बालक के दादा श्रीपत की तहरीर पर पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी