खड़ंजा बिछाए बिना ही तीन बार धन का भुगतान

आजमगढ़ : बिना खड़ंजा बिछाए ही चकरोड पर मिट्टी फेंकवाकर तीन बार धन का भुगतान करवा लिया गया। इसके अलाव

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 01:00 AM (IST)
खड़ंजा बिछाए बिना ही तीन बार धन का भुगतान

आजमगढ़ : बिना खड़ंजा बिछाए ही चकरोड पर मिट्टी फेंकवाकर तीन बार धन का भुगतान करवा लिया गया। इसके अलावा कई अन्य मदों में भी लाखों का घपला किया गया है। मामला जब डीएम रणवीर प्रसाद के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने बीडीओ हरैया को तत्काल जांच करने का निर्देश दिया है और तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

मामला हरैया विकास खंड के लोहिया गांव अराजी देवारा करखिया का है। आरोप है कि आराजी देवारा करखिया में हुए विकास कार्यो की जनसूचना आधार के तहत रिपोर्ट मांगी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार जोधन यादव के घर से झिनकू यादव के खेत तक बिना खड़ंजा लगाए ही मिट्टी पाटकर भुगतान करा लिया गया है। दूसरा रास्ता रामजी यादव के खेत से विश्वकर्मा यादव के खेत तक है। इस पर भी भुगतान कर लिया गया है जबकि स्थिति चकरोड की है। इसी प्रकार केदार के घर से बलजोर के घर तक 1 लाख 62 हजार 600 का भुगतान 2011 में, 1 लाख 13636 का भुगतान 2013 में और 2014 में भी खड़ंजा निर्माण दिखाकर लाखों रुपये भुगतान कर लिया गया है। चकरोड की स्थिति जस की तस है। ऐसे ही आवास, नाली, सोडियम लाइटें, ह्यूम पाइप आदि में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता संतोष सिंह, परमारथ यादव, जयराम सिंह व श्याम करन सिंह पटेल ने जिलाधिकारी रणवीर प्रसाद से मिलकर लगभग 15 लाख रुपये के घपले की जानकारी दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार बीडीओ हरैया कृष्ण करुणाकर पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

chat bot
आपका साथी