लक्ष्मी-गणेश का दर्शन का मांगी सुख-समृद्धि

तहबरपुर (आजमगढ़) : दुर्गा पूजा के बजाए धनतेरस के अवसर पर तहबरपुर बाजार के मेले में स्थापित भव्य पूजा

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:55 PM (IST)
लक्ष्मी-गणेश का दर्शन का मांगी सुख-समृद्धि

तहबरपुर (आजमगढ़) : दुर्गा पूजा के बजाए धनतेरस के अवसर पर तहबरपुर बाजार के मेले में स्थापित भव्य पूजा पंडालों में स्थापित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं का दर्शन करने के लिए दोपहर बाद ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा। बच्चों ने झूले का भरपूर आनंद उठाया। पूजा समितियों द्वारा टीकारपुर, पुराने थाने के बगल में और महुवार सहित तीन स्थानों पर पूजा पंडालों में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। लक्ष्मी मइया और भगवान गणेश के दर्शन और मेला देखने के लिए सुदूर ग्रामीण अंचलों से लोग पहुंच रहे थे। मेढ़ी, टीकापुर, तहबरपुर एवं महुवार क्षेत्र के लगभग तीन किमी में लगे मेले में तिल रखने भरकर को जगह नहीं थी। मेले में भदोही, अंबेडकर नगर से खिलौना, मऊ व गाजीपुर से खजला एवं प्रतापगढ़ से झूले वाला आए हैं। मेला देखने के लिए लोगों में खूब उत्साह दिखा। बच्चे चाट, छोला, चाऊमीन, गोलागप्पा खाने में मस्त थे। पुरुष सदस्य अपने इष्टमित्रों से मिलने-जुलने और जलेबी खाते दिखे। जबकि महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदने में मशगूल थीं।

सुरक्षा की थी मुकम्मल व्यवस्था

सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद थी। थाना प्रभारी तहबरपुर राजकुमार सिंह, सीओ बूढ़नपुर सुखराम भारती पुलिसकर्मियों के साथ मेले में चक्रमण करते रहे। इसके अलावा कप्तानगंज, अतरौलिया, अहरौला के 21 सिपाही, चार एसआई, चार महिला सिपाही, दो यातायात पुलिस, डेढ़ सेक्सन पीएसी एवं अग्निशमन दल के लोग सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहे।

chat bot
आपका साथी