बाराती व बाजारवासी भिड़े, चार घायल

बोंगरिया (आजमगढ़) : तरवा बोंगरिया बाजार में मंगलवार की दोपहर छोटी सी बात को लेकर बाजारवासी व बाराती

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:00 PM (IST)
बाराती व बाजारवासी भिड़े, चार घायल

बोंगरिया (आजमगढ़) : तरवा बोंगरिया बाजार में मंगलवार की दोपहर छोटी सी बात को लेकर बाजारवासी व बाराती भिड़ गए। इस दौरान चले लाठी डंडे में एसएसबी जवान सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों का स्थानीय स्तर पर उपचार चल रहा है। मामले को गंभीर देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस अब भी बाजार में तैनात है।

बताते हैं कि गंभीरपुर के गौरी गाव निवासी बदरे आलम की बारात मंगलवार की दोपहर मऊ जनपद के चिरैयाकोट जलालाबाद गाव में जा रही थी। बाराती कई वाहनों पर सवार होकर जा रहे थे कि तरवा के बोंगरिया बाजार में वाहन के चपेट में आ जाने से बोंगरिया बाजार निवासी दीपक सिंह (20) को हल्की चोटे लग गई। दीपक के साथ मौजूद एसएसबी का जवान अराजी फु लाइच गाव निवासी परमेश (22) पुत्र डोभी ने जब इसका विरोध किया तो बोलेरो में सवार बाराती वाहन से नीचे उतरे और दीपक व परमेश को मारने पीटने लगे। इस पर बाजारवासी बारातियों को घेरकर मारने पीटने लगे। किसी तरह जान बचाकर बाराती वाहन में सवार हो कर भागे। इस घटना में गंभीरपुर के गौरी गाव निवासी असीम (22) , मंटू (20) को भी चोटें आर्इं। जानकारी मिलने के बाद तरवा, मेंहनाजपुर व देवगाव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शात कराए। कुछ देर बाद दुल्हे बदरे आलम के पिता गुफ्फार बोंगरिया चौकी पर पहुंचे और तहरीर दिए।

chat bot
आपका साथी