भूमि विवाद में जलाई गई छात्रा ने तोड़ा दम

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:49 PM (IST)
भूमि विवाद में जलाई गई छात्रा ने तोड़ा दम

मुबारकपुर (आजमगढ़) : के इब्राहिमपुर गाव स्थित भरौलिया हरिजन बस्ती में बीते 10 सितंबर की देर रात भूमि विवाद को लेकर कतिपय मनबढ़ों ने 20 वर्षीय छात्रा के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था। झुलसी छात्रा की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह मौत हो गई। युवती की मौत के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बता दें कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गाव स्थित भरौलिया बस्ती निवासी रामबचन सीआरपीएफ में तैनात हैं। रामबचन की पत्‍‌नी दिल्ली में उपचाराधीन अपनी बीमार मा को देखने गई थी। घर पर उसकी तीन पुत्रिया सरोज, राखी व रूबी मौजूद थीं। बीते दस सितंबर की देर रात स्नातक की छात्रा सरोज (20) सिर में दर्द होने पर दवा खाने के लिए पानी लेने घर के बाहर स्थित हैंडपंप पर गई थी। जहा पहले से घात लगाए विपक्षियों ने उसे पकड़कर खेत में खींच लिया और उसके उपर मिट्टी का तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया था। आग की लपटों से घिरी सरोज के शोर मचाने पर उसका चचेरा भाई यशवंत कंबल की मदद से चचेरी बहन के शरीर में लगी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन शरीर में जलन होने के कारण सरोज बचाव हेतु इधर-उधर भागती रही। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी सरोज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस दबाव के चलते एक आरोपी ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जब कि दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

chat bot
आपका साथी