कुंवर सिंह उद्यान का जल्द होगा पुनरोद्धार

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:59 PM (IST)
कुंवर सिंह उद्यान का जल्द होगा पुनरोद्धार

आजमगढ़ : जनपद के विकास में मुख्यमंत्री की पहल के बाद भी नगरवासियों को एक बेहतर पार्क के रूप में लोहिया पार्क तो नहीं मिल सका लेकिन कुंवर सिंह उद्यान के पुनरोद्धार के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।

अंग्रेजों के जमाने का कंपनी बाग जो अब कुंवर सिंह उद्यान के नाम से जाना जाता है। शहर ही नहीं जिले के एक मात्र इस उद्यान का पूर्ण रूप से विकसित किया गया था। अल सुबह काफी संख्या में लोग टहलने आते थे। यहां बच्चों के खेलने के लिए झूले भी लगे थे। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन को सौपी गई लेकिन समय के साथ सारी व्यवस्था ध्वस्त। कुंवर सिंह उद्यान बन गया विभिन्न संगठनों की बैठक स्थल। यहां तक कि राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम होने लगे। लोगों के पैरों तले उद्यान में लगे फूल-पौधे रौंद दिए जाते रहे। रखरखाव की ऐसी स्थिति कि झूले भी नदारद। इसकी देखरेख के लिए तैनात नगर पालिका के तीन माली विभागीय अधिकारियों के साथ संबद्ध। कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन डीएम सुबाषचंद्र शर्मा की पहल पर एक बार पुन: कुंवर सिंह उद्यान की रौनक वापस लौटी लेकिन समय के साथ आज फिर बदहाल स्थिति। जब चाहे कोई आए कुछ भी करे, कोई पूछने वाला नहीं। नगरपालिका प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी से बेखबर। रविवार को कुंवर सिंह उद्यान का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि पहले तो उद्यान में कई घूमने वाले गेट लगेंगे, जिससे कि कोई वाहन अंदर न आने पाए। इसके सुंदरीकरण की दिशा में फूल-पौधे लगाए जाएंगे। रही बात संगठनों की होने वाली बैठक और राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों पर रोक लगाने की तो उस पर भी उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी