अनुपस्थित गैस एजेंसी मालिकों से मांगा स्पष्टीकरण

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 09:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 09:08 PM (IST)
अनुपस्थित गैस एजेंसी मालिकों से मांगा स्पष्टीकरण

आजमगढ़ : जनपद में गैस वितरण व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में समस्त गैस एजेंसियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले गैस एजेंसी संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। बैठक में उपस्थित गैस एजेंसी मालिकों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए तथा चेतावनी दी गई कि कार्यपूर्ति व नियमों का पालन न करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने कहा कि उनके यहां संबंद्ध समस्त घरेलू, व्यावसायिक गैस कनेक्शन धारकों की सूची की हार्ड कापी व सीडी एक सप्ताह के अंदर जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में गैस उपभोक्ताओं को ट्रक केमाध्यम से जिस वितरण केन्द्र बिन्दु पर गैस का वितरण किया जाता है, उस वितरण केंद्र बिंदु की चौहद्दी अधोहस्ताक्षरी को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सभी गैस एजेंसियों को निर्देशित किया कि होम डिलीवरी की व्यवस्था पर्याप्त सुदृढ़ किया जाए। होम डिलेवरी हेतु नियत ट्राली पर गैस प्रदाता कंपनी, एजेंसी का नाम व मोबाइल नंबर अवश्य ही प्रदर्शित होना चाहिए। ट्राली पर डिलेवरी मैन प्रत्येक दशा में कंपनी की वर्दी में हो तथा उसके पास एजेंसी द्वारा प्रदत्त परिचय पत्र भी होना चाहिए। श्री शुक्ला ने समस्त गैस एजेंसी धारको को निर्देशित किया गया कि गोदाम पर रखे अग्निशमन के उपकरणों का रखरखाव सही तरीके से किया जाए। गोदाम, एजेंसी पर स्टाक, रेट बोर्ड, टोल फ्री नंबर एवं कंपनी के सेल्स आफिसर व अन्य संबंधी अधिकारियों के दूरभाष नंबर का प्रदर्शन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर खाद्य निरीक्षक मनोज सिंह, एलपीजी प्रभारी राजेश कुमार, अजय अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार राना, विजय सोनकर, श्रीमती प्रतिमा पाठक आदि उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी