नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 09:26 PM (IST)
नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार

अतरौलिया (आजमगढ़) : नौकरी से छुट्टी लेकर घर आए फौजी की सक्रियता से पुलिस ने अतरौलिया क्षेत्र के मदियापार ग्राम स्थित एक बंद राइस मिल में संचालित हो रहे शराब के अवैध कारोबार का पर्दाफाश करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 40 लाख कीमत की नकली शराब व उपकरण बरामद करने का दावा किया है।

मदियापार ग्राम निवासी एक युवक इन दिनों फौज की नौकरी से अवकाश लेकर घर आया हुआ है। रोज की भांति वह मंगलवार की सुबह गांव के सीवान में दौड़ लगा रहा था। तभी सीवान में दैनिक क्रिया के लिए निकली महिलाओं ने फौजी जवान को शराब की दुर्गध आने की बात कही। महिलाओं की बात सुनकर फौजी जवान ने अगल-बगल निगाह दौड़ाया और नजदीक स्थित बंद पड़ी राइस मिल के पास पहुंचा। दरवाजा बंद देख फौजी ने झरोखे से अंदर झांका और वहां नकली शराब बनाने में जुटे लोगों को देख इसकी जानकारी पुलिस उच्चाधिकारी को दी। एसपी दिनेश चंद्र के निर्देश पर अतरौलिया थाने की पुलिस व स्वात टीम में शामिल जवानों ने उक्त राइस मिल पर दिन के करीब एक बजे छापेमारी की। इस दौरान मिल परिसर में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने परिसर में मौजूद आठ ड्रम शीरा शराब, 74 पेटी लैला व मिस्टर लाइम ब्रांड की नकली तैयार शराब, लगभग छह हजार खाली शीशी, रैपर व ढक्कन, 60 गैलन पानी, पैकिंग मशीन व केमिकल आदि बरामद किया। बरामद शराब की कीमत लगभग 40 लाख आंकी गई है। बताते हैं कि उक्त राइस मिल गांव के ही रामचंद्र पुत्र सुभग्गा निषाद की बताई गई है जो काफी समय से बंद है। पुलिस फैक्ट्री संचालक की तलाश में जुटी है। मौके गिरफ्तार किए गए लोगों में मान सिंह पुत्र स्वतंत्र निवासी बागेश्वरनगर थाना शहर कोतवाली, नागेंद्र पुत्र भल्लू यादव ग्राम धनछुला कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर, अजीत पुत्र शिवकुमार ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी, मनोज पुत्र अशोक जायसवाल निवासी प्रांत बिहार, सलमान पुत्र इस्माइल, राजा पुत्र सलीम, सोनू पुत्र अमीरुल, मोनू पुत्र जितेन्द्र, बेलाल पुत्र इमरान, पिंटू पुत्र अनिश व प्रवीण पुत्र हरिलाल सभी निवासी ग्राम करहा जनपद मऊ बताए गए हैं।

chat bot
आपका साथी