गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी बिधूना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम चकरपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 10:51 PM (IST)
गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें कार्यकर्ता
गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करें कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, बिधूना : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्राम चकरपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कृषि बिलों को किसान विरोधी बताते हुए सरकार से वापस लेने की मांग की गई।

पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन प्रजापति ने कहा कि सपा हमेशा किसान हितैषी कार्य करती रही। जबकि वर्तमान भाजपा सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष धनदेवी यादव ने कहा कि एक माह से भीषण सर्दी के मौसम में किसानों के आंदोलन के बावजूद भी अभी तक केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है। किसानों की बजाय बिचौलियों का हित होगा। सपा कार्यकताओं से गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने चौपाल में गांव- गली की समस्याएं रखीं। उन्हें निराकरण का भरोसा दिया गया। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिव नारायण यादव बबलू ने कहा कि सपा किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी । किसानों के साथ मिलकर संघर्ष करेगी। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामा पाल, पवन शाक्य, रामशंकर यादव आदि मौजूद रहे। नए गायत्री परिवारों में पहुंचाएं शांतिकुंज की किट

संवाद सूत्र, दिबियापुर : नगर के रामगढ़ रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में शुक्रवार को गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जिले के सातों ब्लाकों के गायत्री परिवार के लोगों ने भाग लिया। 2021 में हरिद्वार में होने वाले स्वर्ण जयंती व महाकुंभ पर्व का संदेश प्रसारित करने पर विचार विमर्श किया गया।

शुक्लागंज से आए गायत्री परिवार के उपजोन समन्वयक एसके त्रिपाठी, व्यवस्थापक आरसी गुप्ता ने कहा कि 2021 में शांतिकुंज हरिद्वार की स्वर्ण जयंती पर महाकुंभ पड़ रहा है। इस उपलक्ष्य पर हर-हर गंगे, घर-घर गंगे व गायत्री संदेश पहुंचाना है। जिला समन्वयक डा.हरी बाबू गुप्ता ने बताया कि जिले में सातों ब्लाकों से संकल्पित दो हजार नए परिवारों में शांतिकुंज की तैयार किट जिसमें गंगाजली, देव स्थापना चित्र, साहित्य, गायत्री यज्ञ उपासना पद्वति, कुंभ पर्व महात्म्य पहुंचाना है। मुख्य रूप से प्रतिनिधि आरबी परमार, प्रदीप अवस्थी, जिला सह समन्वयक सुरेश चंद्र मिश्रा,, आलोक बाबू गुप्ता सहित गायत्री परिवार के पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी